विकास बड़गुर्जर, सवांददाता
बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में चल रहे वेद प्रचार सप्ताह के तहत बुधवार को हुए समारोह में समाजसेवियों व शिक्षाविदों को प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह में समाज सृजन व शिक्षा के उन्नयन में योगदान करने वाले शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह तोमर, प्रधानाध्यापक कविता सिंह, ऋषिपाल सिंह, समाजसेवी धर्मपाल फौजी, श्रीपाल धामा, आदित्य सोलंकी, रविंद्र हट्टी, विनय धामा, सतबीर सिंह, नरेंद्र सिंह आदि को संस्थापक प्रो.बलजीत सिंह आर्य व निदेशक डा.अनिल आर्य ने स्मृति चिंह, शाल व वैदिक साहित्य भेंटकर सम्मानित किया। इससे पूर्व योगाचार्य जितेंद्र आर्य ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ स्वस्ति यज्ञ सम्पन्न कराया। सुशील वत्स के संचालन में हुए समारोह में प्रधानाचार्य डा. राजीव खोखर, डा.सुनील आर्य, कुणाल आर्य, नितिन शर्मा, चंद्रवीर सिवाच आदि मौजूद रहे।