Sunday, January 26, 2025

सेवा भारती ने लगाया निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर

Must read

मेरठ। सेवा भारती मेरठ महानगर ने रविवार को बाल्मीकि शिव मंदिर हंडिया मौहल्ला, लालकुर्ती मेरठ, मेरठ में निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं दवाई वितरण का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा भारत माता एवं भगवान बाल्मीकि के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण कर किया गया। अशोक ऊंटवाल ने कैंट विधायक अमित अग्रवाल को पटका पहना कर सम्मानित किया। उद्घाटन कार्यक्रम एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का संचालन पूजेश लोहरे निवासी हंडिया मौहल्ला द्वारा किया गया।
शिविर में डॉक्टर अंकिता ने मरीजों क़ी जाँच क़ी, सिस्टर रीता.सी.सेन एवं मुकेश सैनी ने ब्लड प्रेशर क़ी जाँच की तथा दवाई वितरण किया। रेखा रानी ए.एन.एम ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया, प्रीति आशा ने रजिस्ट्रेशन किया।
डॉक्टर्स की टीम द्वारा बीपी, बुखार, खांसी-जुकाम, बदन दर्द, सिर दर्द, लूज़ मोशन, उल्टी आदि बीमारों की शिकायत पर जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई गई। डा.मनोज जाटव चिकित्सा प्रमुख, सेवा भारती मेरठ महानगर ने बताया कि इस तरह के चिकित्सा शिविर अलग-अलग स्थानों पर पूरे भारत में सेवा भारती द्वारा लगाए जाते हैं तथा निशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है। मेरठ महानगर में सेवा भारती द्वारा 17 चिकित्सा केंद्र भी चलाये जा रहें हैं। सेवा भारती सह चिकित्सा प्रमुख दीपक सूद ने कहा जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इससे बचने के लिए सभी लोगों को हर 6 महीने में अपने शरीर की सभी जांचे करानी चाहिए। मेरठ महानगर में सेवा भारती के कार्यों के विषय में आचार्य जितेंदर चिण्डलिया द्वारा बताया गया।
कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा की सेवा भारती द्वारा निरंतर सेवा कार्य किए जा रहे हैं और आज का कार्य भी एक महत्वपूर्ण कदम है। जय किशन प्रांत कार्यालय प्रमुख,सेवा भारती मेरठ ने कहा समाज को स्वस्थ रखने के लिए सेवा भारती प्रतिबद्ध है। सच्ची भावना के साथ हम रोगियों की सेवा आगे भी जारी रखेंगे। सुनील कक्कड़ ने बताया कि शिविर में करीब 106 लोगों ने अपनी चिकित्सीय जांच कराई तथा दवाई प्राप्त की। 58 लोगों ने कोरोना क़ी दूसरी डोज़ लगवाई। हंडिया मौहल्ला निवासियों ने इस शिविर की भूरि-भूरि प्रशंसा की। शिविर में राधेश्याम, नीरज शर्मा, राजबीर सिंह, अक्षय पटेल, अशोक अग्रवाल, विशाल कौशिक, नरेश वेद, सुंदरलाल भुरंडा, वरुण अग्रवाल, दीपक सूद, महेंद्र पटेल, मुकेश सैनी, गौरव प्रजापति, सूरज आदि सेवा भारती कार्यकर्ता उपस्थित रहे।