बागपत। रविवार को जिला अग्रणी बैंक, केनरा बैंक बागपत द्वारा केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बागपत में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर एक कार्यक्रम तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रकाशी तोमर शूटर दादी ने फीता काट कर प्रर्दशनी का शुभारंभ किया और मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। एल.डी.एम राजेश पंत द्वारा कार्यक्रम के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डाला गया तथा सभी को कार्यक्रम का उद्देश्य की जानकारी देते हुए देश के ध्वज का महत्व बताते हुए उसके सम्मान करने को कहा। निदेशक आरसेटी शशी कुमार यादव द्वारा पीपीटी के माध्यम से इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी को सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया। बॉबी शर्मा द्वारा इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी से निवेदन किया गया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े तथा हम सब राष्ट्रीय ध्वज को लगाते समय और उसके बाद उसके सम्मान का ध्यान रखे। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रकाशो तोमर द्वारा अपने विचार रखे गए तथा सभी का आव्हान करते हुए कहा कि देश को निरंतर प्रगति पथ पर ले जाना ही हम सब का कर्तव्य है। इस अवसर पर पौरुष शर्मा कैनरा बैंक बागपत, सुनील कुमार एस.बी.आई बागपत, विपिन कुमार इंडियन बैंक, विशाल तोमर भूमि विकास बैंक, अनुज कुमार, धीरज कुमार, रूपल चौहान, अश्विनी एवं समस्त बैंकर्स तथा महिलाओं ने भाग लिया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved