वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

0
390
  • देश की प्रगति में ही सबकी प्रगति है: डा.अजुंल गिरि

मेरठ। वेंक्टेश्वरा वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को 75वां स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि तथा प्रधानाचार्या संज्या वालिया ने स्कूल परिसर में राष्ट्रध्वज फहरा कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में कक्षा दस के छात्र यर्थात गिरि एवं शगुन ने आजादी का अमृत महोत्सव पर अपने भाव प्रकट करें तथा कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने स्वतंत्रता दिवस पर देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन डा.अंजुल गिरि कहा कि आज के पावन दिवस पर हम सभी को यह संकल्प करना चाहिए कि देश की प्रगति में ही हमारी प्रगति है। उन्होने कहा कि सभी लोग अपने अंदर सेवा भाव पैदा करें। इसी से हमारा देश आगे बढ़ेगा। उन्होने सभी अध्यापकगण एवं छात्रों को 75वें स्वतन्त्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में काॅर्डिनेटर चारू डुडेजा, प्रीति बंसल, शैली तिवारी, रीटा शर्मा व समस्त अध्यापकगण का योगदान रहा।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here