मेरठ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा व हर घर तिरंगा अभियान चलाकर देशवासियों में देश के प्रति प्रेम का अलख जगाया जा रहा है। किला परीक्षितगढ़ रोड स्थित गली नम्बर 6 न्यू प्रभात नगर के डा.एम.पी.स्वामी मेमोरियल कन्या इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लेकर मुख्य सड़क व गलियों में तिरंगा यात्रा निकाली।
इंटर कॉलेज की प्रबंध निदेशिका डा.सावित्री स्वामी व प्रबंधक प्रीति स्वामी ने बताया कि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज में भव्य समारोह का आयोजन गत वर्षाें की भांति इस वर्ष भी किया जायेगा। इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राएं प्रतिदिन 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा को जोरशोर से चला रहे हैं। बताया कि डा.एम.पी.स्वामी मेरठ कॉलेज में रसायन विभाग के एचओडी रहे। लगभग 50 वर्ष पूर्व क्षेत्र में बहुत कम आबादी थी। दूर दराज तक स्कूली शिक्षा का खासकर निर्धन बच्चों के लिए कोई प्रबंध नहीं था।
दूर दृष्टि रखते हुए डा.एम.पी.स्वामी ने निर्धन बच्चों के लिए न्यू प्रभात नगर में स्वामी शिक्षा सदन के नाम से स्कूल खोला जिसमें प्रति वर्ष रोटरी क्लब के गवर्नर व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी आते रहे और स्कूल के प्रबंध तंत्र की निर्धन बच्चों को दी जा रही शिक्षा की सराहना की। गत लगभग 50 वर्षाें में आठवीं क्लास से इंटर कॉलेज बनने तक का सफर काफी संघर्ष पूर्ण रहा। जिसके लिए डा.एम.पी.स्वामी व डा.सावित्री स्वामी के अथक प्रयास दिन-रात की मेहनत व संघर्ष का परिणाम यह है कि खासकर निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए इंटर तक शिक्षक प्राप्त करना सरल हो गया है।
क्षेत्र में डा.एम.पी.स्वामी मेमोरियल इंटर कॉलेज की तिरंगा यात्रा द्वारा जलाई जा रही देश प्रेम की मशाल की सराहना की जा रही है और स्कूली बच्चों के नारों के साथ-साथ लोग भी भारत माता की जय के नारों पर आवाज लगाते हुए नजर आए। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष कुलविन्द्र मुखिया गुर्जर के पिता व वरिष्ठ समाजसेवी मुखिया गुर्जर ने भी तिरंगा अभियान में शामिल छात्र-छात्राओं की हौंसला अफजाही की।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved