विकास बड़गुर्जर, संवाददाता
बिनौली: बिनौली के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने पुलिस बल के साथ गुरुवार को कस्बे के मुख्य मार्गो से रैली निकाल कर हर हर तिंरगा घर घर तिंरगा के नारे लगाए तथा इस अभियान का व्यापक प्रचार किया। एसपी नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर इंस्पेक्टर डीके त्यागी के निर्देशन में पुलिकर्मियों ने थाना परिसर से प्रारंभ कर बिनौली बाजार से बस स्टैंड से होते हुए सम्पूर्ण गांव मैं हर हर तिंरगा घर घर तिंरगा के नारे लगाते हुए कस्बा वाशियो को आजादी के 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व , इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने कहा कि अपनी स्वतंत्रता तथा अपनी राष्ट्रीयता पर गर्व करना हम सब के लिए गर्व की अनुभूति है। हमारे पूर्वजों ने तथा स्वतंत्रता सेनानियों ने हजारे कष्ट सहकर अपने प्राणों को न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता प्रदान की हैं। हमे इसे बचा कर रखना है तथा आने वाली पीढ़ियों तक इस उपहार को पहुंचना है।
इस अवसर पर उपनिरीक्षक नन्हे सिंह, दिग्विजय सिंह, सोनवीर सिंह, आदित्य कुमार, कॉन्स्टेबल वरुण मोदी, किरणपाल भाटी, रहीश हैदर जैदी, महिला कॉन्स्टेबल रश्मि पंवार, प्रीति मलिक, मनीषा पंवार आदि रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved