- अच्छी शिक्षा के साथ-2 हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे है विम्स के छात्र: डा.सुधीर गिरि
- राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल एवं सांस्कृतिक स्पर्धाऐं में छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का सशक्त माध्यम: डा.राजीव त्यागी
मेरठ। आज का दिन वेंक्टेश्वरा समूह के मेडिकल कॉलेज एवं मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ‘विम्स’ के लिए यादगार रहा। एन.सी.आर. गाजियाबाद स्थित सन्तोष मेडिकल कॉलेज की मेजबानी में आयोजित सात दिवसीय इन्टरयूनिवर्सिटी स्पोर्टस मीट “बीट द हीट-2022” में विम्स मेडिकल के छात्र-छात्राओ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 06 गोल्ड समेत डेढ़ दर्जन से अधिक मेडल पर कब्जा कर अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। समूह चेयरमैन डा.सुधीर गिरि ने मेडिकल स्टूडेन्टस की इस शानदार उपलब्धि पर सभी को शुभकामनाऐं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इन्टरयूनिर्सिटी मेडिकल कॉलेज की इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता “बीट द हीट-2022” के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए मेडिकल स्पोटर्स कमेटी के चेयरमैन डा.बी.वी. बोरा ने बताया कि एक सप्ताह तक सन्तोष मेडिकल मे चली विभिन्न प्रतियोगिताओ में देश के नामचीन सरकारी एवं निजी कॉलेजो के छात्र-छात्राओ को मात देते हुए विम्स की टीम ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ में डेढ़ दर्जन से अधिक पदक अपने नाम किये। शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो में रिया बत्रा (बैडमिंटन गोल्ड), आर.मोर्यो एवं रिया (बैडमिंटन डब्लस गोल्ड), नीलाभ, कनिक सिंह, शुभम, अजिताभ आदि प्रमुख रहे।
विम्स की विजेता टीम को बधाई देने वालो में कुलपति प्रो.पी.के.भारती, कुलसचिव डा.पीयूष पाण्डे, डीन मेडिकल डा.संजीव भट्, एम.एस.एन.के. कालिया, सलाहकार डा.आर.एन.सिंह, डा.माणिक त्यागी, डा.ईकराम, डा.अवधेश, डा.शाहिद, डा.शिवम्, डा.मोनिका, मेरठ परिसर से डा.प्रताप सिंह, डा.राकेश यादव, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग रहे।