सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कृषि निवेश मेला का किया शुभारंभ

0
252

बागपत। डा.सत्यपाल सिंह जी व जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सोमवार को विकास खंड कार्यालय छपरौली परिसर में कृषि सूचना तंत्र का सुदृढ़ीकरणएवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम योजना अंतर्गत विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया, जिसमें सांसद ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मेले में लगे स्टाल का निरीक्षण भी किया। सांसद ने कहा किसान बंधुओं को किसी भी हाल में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। किसानों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलता रहे, पात्र कोई छूटे नहीं। उन्होंने कहा सरकार द्वारा किसानों के हक में किसान सम्मान निधि भारत सरकार द्वारा निरंतर दी जा रही। जिसका किसानों को भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है। सांसद व जिलाधिकारी ने किसानों को कृषि नमी यंत्र व पशु पालकों को उपकरण देकर किया सम्मानित।
इस अवसर पर सांसद धर्मपत्नी अलका तोमर, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सहित आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here