भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की मासिक मीटिंग में चांगीपुर शुगर मिल का मुद्दा उठाया

0
247

स्योहारा। भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की मासिक बैठक स्योहारा गन्ना समिति में संपन्‍न हुई। बैठक की अध्यक्षता चौधरी हरपाल सिंह और संचालन अनुज चौधरी ने किया। बैठक में किसानों के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में पहुंचे केन मैनेजर बलवंत सिंह के समक्ष ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह ने नूरपुर क्षेत्र के ग्राम चांगीपुर ने प्रस्तावित शुगर मिल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चांगीपुर में बन रही शुगर मिल के खिलाफ स्योहारा शुगर मिल ने जो रिट इलाहाबाद हाईकोर्ट में डाली है उसे जल्द ही वापस ले। जिससे चांगीपुर में बन रही शुगर मिल का कार्य जल्द पूरा हो सके। क्योंकि चांगीपुर शुगर मिल के बनने से नूरपुर क्षेत्र का ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्रों का भी विकास होगा साथ ही किसान समय से अपना गन्ना मिल में डाल सकेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही आप लोगों के द्वारा डाली गई रिट वापस नहीं ली गई तो क्षेत्रीय किसान स्योहारा डिस्टरली में ताला डालने का काम करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी स्योहारा शुगर मिल की होगी। साथ ही उन्होंने रेलवे फाटक के पास किसानों के लिए टीन सेट बनवाने व पानी की व्यवस्था कराने की मांग की। केन मैनेजर बलवंत सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही रेलवे फाटक के पास टीन सेट व पानी की व्यवस्था करा दी जाएगी।
इस मौके पर आलोक डागर, भूपेंद्र सिंह, केहर सिंह, प्रभात कुमार, पुष्पराज सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, मनोज कुमार, वीरराज सिंह, टीकाराम सिंह, त्रिवेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह अहलावत, अमर सिंह, अतुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here