महोर्रम: खुदा के बंदों ने हाथ में तिरंगा लेकर निकाला मातमी जुलूस

0
563
  • इंसानियत पर हुए अत्याचार की याद दिलाता है मोहर्रम

विकास बड़गुर्जर, संवाददाता
बिनौली:
पिछौकरा में मुहर्रम की 10 तारिक को हजरत इमाम हुसैन की याद में शिया समुदाय ने पिछौकरा में मातमी जुलूस निकाला। जुलूस में बच्चे और बड़े काले कपड़े पहनकर शामिल हुए। वहीं बच्चे ही नही बड़े भी हाथों मे तिरंगा लेकर जुलूस में शामिल हुए।
मंगलवर को अलम और ताजिया के जुलूस में बच्चो से लेकर बड़ों ने ख़ुद को छुरियों और जंजीरों से लहूलुहान कर लिया। पिछौकरा स्थित इमामबाड़ा से शुरू हुआ मातमी जुलूस प्राइमरी स्कूल चौक, कुरेशी मस्जिद तिरहा, अंसारी मस्जिद से पूरे गांव से होकर कर्बला पर जाकर सम्पन्न हुआ। जुलूस के बाद भूखे-प्यासों अजादारों को तबर्रूक बांटकर उनका फाका खत्म कराया गया। कर्बला में ताजिया दफन किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। मौलाना ने तकरीर की। उन्होंने इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत को बयां किया। कहा कि हुसैन ने दुनिया में बराबरी और अमन का पैगाम दिया। वहीं हिदुओं ने भी जुलूस में तिरंगा लेकर हिस्सा लिया और हिंदू-मुस्लिम एकता की मिशाल कायम की।
जुलूस में मण्डल मंत्री अमरवीर कश्यप , मुंताजिम हैदर, जिशान हैदर, जगशोरण चौधरी, ग्राम प्रधान कासिम, सुभाष चंद, अली हैदर, अली रजा, एहसन रजा बाबर रजा, जिशान हैदर, अजादर हैदर, हुसैन हैदर, सलीम अख्तर, जिया हैदर, शाहनवाज हुसैन, मोशिन, समीम अख्तर, बीडीसी मेंबर विपिन लाइनमैन, मोहन लाइनमैन, अली हैदर, नबी हैदर, सज्जाद, जॉन हैदर, शाहनवाज हुसैन, अजादार हैदर, हसन हैदर, हुसैन हैदर, जैदी, सिब्ते मेंहदी काजमी, यावर अब्बास, कमाल हैदर, जैन हैदर, अजीम रजा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here