Monday, January 27, 2025

नि:शुल्क दंत एवं स्किन चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

Must read

हापुड़। लायंस क्लब हापुड़ स्टार द्वारा नि:शुल्क दंत एवं स्किन चेकअप कैम्प का आयोजन सिटी डेंटल हास्पिटल रेलवे रोड़ पर किया गया। कैंप में दाँतो की प्रमुख बिमारियों का इलाज व चेहरे व बालों के समस्त प्रकार के रोगों की जाँच की गई।
क्लब के ज़ोन चेयरपर्सन लायन विशाल मल्होत्रा ने कहा कि हमें अपने दाँतो की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए व समय-समय पर ऐसे शिविर का आयोजन कर लोगों में जागरूकता लानी चाहिए। परमानंद सिंघल व दीपक मित्तल ने डाक्टर राहुल गुप्ता को माला व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
शिविर में प्रधान लायन दीपक मित्तल, सचिव नितिन गर्ग, कोषाध्यक्ष तुषार गोयल, ज़ोन चेयरपर्सन विशाल मल्होत्रा, सचिन गुप्ता, अंकित सिंघल, सुमित अग्रवाल, गौरव सिंघल, पवन सिंघल, अंकित गुप्ता आदि मौजूद थे।