हापुड़। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना अपने संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में विद्युत विभाग कार्यालय हापुड़ पहुंचे और वहां पर मौजूद एससी साहब को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना ने एससी से वार्ता की और अवगत कराया कि अगर ट्यूबवेल पर प्रीपेड मीटर लगे तो भारतीय किसान यूनियन असली अराजनीतिक बर्दाश्त नहीं करेगी और आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि मीटर ट्यूबवेल पर लगे तो उखाड़ दिए जाएंगे।
इस मौके पर जिला महामंत्री सुमित मावी, जितेंद्र चौधरी, युवा जिला प्रभारी भानु गुर्जर, मोहित मावी, युवा जिलाध्यक्ष नदीम, शाहिद अली, कपिल मावी, प्रमोद त्यागी, मुकेश पंडित, सिंभावली ब्लॉक प्रभारी सरदार सिंह, सिंभावली ब्लॉक अध्यक्ष नीरज मावी, ब्लॉक सचिव कपिल मावी, ब्लॉक उपाध्यक्ष वीरपाल सिंह, हापुड़ ब्लॉक अध्यक्ष रहमान चौधरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष सादवान चौधरी, दादरी ग्राम अध्यक्ष फुरकान अली, किसान एकता संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र, अंकुर सिंह, जोगेंद्र सिंह, कृष्ण पाल आदि लोग मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved