बागपत। टीम बजाते रहो राष्ट्रवादी के सोजन्य से हर घर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।
एक अनूठी पहल करते हुए यात्रा का शुभारंभ शहीद स्व बिजेंद्र सिंह के भाई रविन्द्र सिंह व उनके भतीजे मोनू के साथ राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केपी मलिक ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली बड़ौत से आरम्भ होकर रमाला पहुंची, जहां पूर्व विधायक सहेंद्र सिंह ने टीम का भव्य स्वागत किया और शहीद अजय कुमार स्मारक पर माल्यार्पण कर उनके पुत्रों का शाल पहनाकर टीम की तरफ से सहेंद्र सिंह ने सम्मान किया। यात्रा अगले चरण में किरठल, लूम्ब होते हुए छपरौली पहुंची, जहां पर आम नागरिको के साथ-साथ चेयरमैन प्रत्याशी धर्मेंद्र खोखर ने टीम का स्वागत किया। जहाँ जैन धर्मशाला में पूर्व सैनिको का शाल पहनाकर टीम के द्वारा सम्मान किया गया। कस्बे के मुख्य बाजार से यात्रा निकाली, जिसका कस्बे के प्रबुद्ध नागरिक, युवाओं, महिलाओं, किसानों व आम नागरिकों ने फूल बरसाते हुए बढ़-चढ़कर टीम का हौंसला बढ़ाया लिया। यात्रा अपने अंतिम चरण में बड़ौत के मुख्य बाजार से होते हुए शहीद पीएन शर्मा पार्क की अमर ज्योति पर टीम के सभी सदस्यों ने पुष्प अर्पित गये और राष्ट्रगान के साथ भव्य तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। यात्रा को सफल बनाने के लिए टीम के अध्यक्ष दीपक तोमर, डा.रवि हिंदुस्तानी, धीरेंद्र चौधरी, राजकुमार चौहान, राहुल तेवतिया, सुमित दांगी , अरविंद भोला, विजेंद्र पाल का विशेष सहयोग रहा। साथ ही मोहित वर्मा, सोनू जैन, योगेश तोमर, वेद तोमर, दीपक सुजरा, निशांत काठा, सैंडी दहिया, पुनीत राणा, सचिन छपरौली, अंशुल तोमर सहित टीम के सभी राष्ट्रवादी सदस्यों ने अपना सहयोग किया। टीम प्रमुख दीपक तोमर ने सभी का आभार प्रकट किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved