- साफ-सफाई व अभिलेख व्यवस्थित तरीके से रखने के दिए निर्देश
- कार्य में लापरवाही मिलने पर लिपिक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के दिए निर्देश
बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने सोमवार को कार्यालय विकासखंड छपरौली का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय की उपस्थिति पंजिका चेक की। उन्होंने कार्यालय संबंधित सभी समस्त अभिलेखों का अवलोकन किया जो कमियां पाई गई उन में सुधार करने के संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कार्य के अभिलेखों में लापरवाही बरतने पर कार्यालय में तैनात बाबू तहजुम को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कार्यालय की साफ-सफाई रखी जाए। आजादी का अमृत महोत्सव भव्य रुप से मनाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा ब्लॉक स्तर के माध्यम से भी समस्त विकासखंड क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए।