Saturday, January 25, 2025

क्रांति ग्राम बसौद के बच्चों ने किया गाँव का नाम रोशन

Must read

बागपत। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बागपत के तत्वाधान में आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खुली खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन डैफोडिल पब्लिक स्कूल पिलाना में किया गया।
जिसमें अश्वनी त्यागी भाजपा जिला उपाध्यक्ष बागपत, संजय त्यागी स्कूल प्रबंधक, संजय डीलर, संजय प्रधान पिलाना, प्रशांत पिलाना ब्लॉक एनवाईवी उपस्थित रहें। इस प्रतियोगिता में 100 मी., 200 मी., 400 मी., 3000 मी. दौड़, ऊँची कूद, लम्बी कूद, कबड्डी आदि खेल हुऐ।
3000 मी. दौड़ में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान बसौद गाँव के बच्चों ने प्राप्त किया। जिसमें मोनिश प्रथम स्थान, मुजाहिद द्वितीय, शुएब तृतीय स्थान पर रहा। अबान कोचिंग क्लासेज के प्रबंधक आदिल हुसैन ने बच्चों का स्वागत किया और कहा खुद पर भरोसा रखो और कड़ी मेहनत करते रहो। आपके लिए अभी और भी उपलब्धियाँ बाकी है। उन्होंने बच्चो की सफलता प्राप्ति पर बधाई दी।