विलेज टूरिज्म के रूप में विकसित करें हापुड़ को: सीडीओ

0
249
  • झीलों, अमृत सरोवरों व तालाबों के माध्यम से हो सकता है अच्छा स्कोप, ग्राम पंचायतों की बढ़ेगी आमदनी

हापुड़: अधिकारी जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों को विलेज टूरिज्म के रूप में विकसित करने के लिए कार्य करें। यहां पर इसकी अपार संभावनाएं हैं। यह विचार मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को भरपूर प्रेरित किया। बैठक में जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह समेत सभी खंड विकास अधिकारी, नोडल अफसर व सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अमृत सरोवरों, तालाबों और झीलों के माध्यम से यहां के ग्रामीण इलाकों को विलेज टूरिज्म के रूप में विकसित किया जा सकता है। अच्छी हरियाली, अच्छी सीढियां, अच्छे ट्रैक, झूले, नौकायन आदि की व्यवस्था कर विलेज टूरिज्म को साकार किया जा सकता है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के अच्छे मंदिर, अच्छे पार्क, अच्छी हवेली से भी विलेज टूरिज्म को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा कार्य करें कि वहां के प्रति बाहर से आने वाले लोगों का आकर्षण बढ़ता जाए। शुद्ध हवा, शुद्ध दूध, चूल्हे की रोटी भी लोगों को आकर्षित कर सकती है।
उन्होंने कहा कि भाग दौड़ की शहरी जिंदगी में विलेज टूरिज्म का अच्छा स्कोप हो सकता है और लोगों को यहां तक की विदेशियों के लिए भी अकर्षण का केंद्र बन सकता है। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने पीपीपी मॉडल पर विलेज टूरिज्म को विकसित करने का सुझाव दिया। लाखन झील पर इस माध्यम से काम हो सकता है। इस झील की लोकेशन टूरिज्म के लिए अच्छी है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here