बिनौली। डेरा सच्चा सौदा आश्रम बरनावा में रविवार को नामचर्चा का आयोजन हुआ। जिसमें सेवादारों ने मानवता भलाई के कार्य में लगे लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर देशभक्ति का संदेश दिया।
नामचर्चा में दिल्ली यूपी, हरियाणा से बड़ी संख्या में पहुंची साध संगत ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के अवतार माह को धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर उन्होंने उनकी प्रेरणा से 55 जरूरतमंद परिवारों को एक-एक माह का राशन वितरित किया और 142 वें मानवता भलाई के तहत लोगों को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा देकर देशभक्ति का संदेश दिया। इस दौरान एलईडी की बड़ी स्क्रीन पर गुरमीत राम रहीम के रिकॉर्डिड वचन साध संगत को सुनाए गये। जिसे साध संगत ने ध्यान पूर्वक सुना। अवतार माह में साध संगत में पर्यावरण को हरा भरा रखने के लिए पौधरोपण करने का भी संकल्प लिया, सभी ने आयोजित भंडारे में लंगर प्रसाद ग्रहण किया।