सीएचसी पर नि:शुल्क बूस्टर डोज कैंप का शुभारंभ

0
306
  • आजादी के अमृत महोरसव पर शुरू हुआ अभियान

बिनौली। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिनौली पर 75 दिवसीय अभियान के तहत निशुल्क कोरोना बूस्टर डोज़ वैक्सीनेशन कैंप का शुभारंभ हुआ।

बिनौली सीएचसी पर बूस्टर डोज कैंप का शुभारंभ करते जसवीर सौलंकी

भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवीर सौलंकी ने कैंप का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ भारत की उपलब्धियों की दुनियाभर में तारीफ हो रही है। कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने कहा कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर कोविड की प्रिकॉशन डोज लगाने को ये अभियान चलाया गया। कैंप में स्टाफ नर्स नीलम ने 40 लोगों को बूस्टर डोज के टीके लगाएं। कोल्ड चैन हैंडलर अजीत धामा ने बताया कि सीएचसी के अलावा 43 स्थानों पर करीब 3700 बूस्टर डोज के टीके लगाएं गये। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजीव धामा, सुधीर त्यागी, महीपाल प्रधान, डा.अभिनव नेहरा, अशोक आर्य, अमरवीर कश्यप रामबीर उज्ववल, फेरु सिंह, साहब सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here