Sunday, January 26, 2025

बहन कभी नहीं मांगती सोने-चांदी के हार उसे तो चाहिए केवल अपने भाई का सच्चा प्यार: कमल दत्त शर्मा

Must read

मेरठ। आज कमल दत्त शर्मा भगवंतपुरा, ईश्वरपुरी, लक्ष्मण पुरी, सरायलालदास गली, सेठान, पोदी वादा, भूमिया का पुल, सैनीयों वाली गली में पहुंचे। वहां के निवासियों ने फूल बरसाकर कमल दत्त शर्मा का स्वागत किया, कुछ स्थानों पर ढोल बजाकर स्वागत किया गया। सैकड़ों बहनों ने परंपरागत तरीके से थाली सजा कर माथे पर तिलक कर चावल लगाकर कमल दत्त शर्मा का सुंदर-सुंदर राखियां बांधकर स्वागत किया और कमल दत्त शर्मा को दीर्घायु और स्वस्थ रहने क़ी शुभकामनाएं दी। कमल दत्त शर्मा ने आज भी हिंदू धर्म की परंपरा के अनुसार बहनों को दीवार घड़ी और मिठाई का डिब्बा भेंट किया। कमल दत्त शर्मा ने कहा बहन-भाई का रिश्ता कुछ ऐसा होता है जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता हैं। यह रिश्ता इतना पवित्र होता है जिसका सम्मान पूरी दुनिया में किया जाता है।
कमल दत्त ने आगे कहा यह पवित्र त्यौहार भाइयों को याद दिलाता है कि उन्हें अपनी बहनों की हमेशा रक्षा करनी है। यह त्यौहार भाई का अपने बहन के प्रति कर्तव्य को जाहिर करता है। उन्होंने कहा रक्षाबंधन दो शब्दों से मिलकर बना है *रक्षा* और *बंधन*, संस्कृत भाषा के अनुसार इस पर्व का मतलब होता है कि ऐसा बंधन जो रक्षा प्रदान करता हो। कमल दत्त शर्मा ने भी भगवान से सभी बहनों के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु की प्रार्थना की। आज कमल दत्त शर्मा के साथ राजिंदर प्लास्टिक, दीपक शर्मा, शिवा भारती, शुभम शर्मा, नवजीत भाटिया, सभासद राजीव काले, सभासद पंकज गोयल, संजय शर्मा ब्रह्मपुरी मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहें।