हापुड़। जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर(हूण) का जिला पंचायत सभागार में 40वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने अध्यक्ष को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी व प्रभु से उनकी लम्बी उम्र और उज्ज्वल भविष्य के लिये कामना की। इस अवसर पर सभी ने अपने विचार प्रस्तुत किये।
इस मौके पर भाजापा जिला अध्यक्ष उमेश राणा, प्रमोद नागर(समाजसेवी), आरती मिश्रा, सदस्य जिला पंचायत सुमित, सुरेश तोमर, कृष्णपाल प्रधान, नरेन्द्र चंदेला, प्रशांत पंडित, विवेक(कल्लू), रोहित भड़ाना, कोशि नागर, सागर हूण, देवी सहाय, शोमलता, श्रीहर्षवर्धन, विशाल बाबू व समस्त जिला पंचायत स्टाफ और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved