आपसी भाईचारे के साथ बनाए मोहर्रम का त्यौहार: अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी

0
300

बलिया। शासन की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने पूरे जनपद के लोगों से अपील की हैं कि दोनों त्यौहार को देखते हुए एवं राष्ट्रीय पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखे। उन्होंने कहाकि यह जनपद आपका हैं। इसकी इसका अलग पहचान हैं, इस पहचान को बरकरार रखना है। धारा-144 पूरे जनपद में लागू है, उसका भी ध्यान रखना है। किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है, अफवाह फैलाने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है। हमें आशा है कि आप सभी लोग आपस में मिलजुल कर त्यौहार को मनाएं। जहां तक मोहर्रम का त्यौहार है, वह मातम का त्यौहार है। इसको मातम की तरह ही मनाएं,इसमें खुशी जाहिर ना करें। इस त्यौहार में गरीबों को खाना खिलाना, नमाज पढ़ना कुरान शरीफ की तिलावत करना, दिल खोलकर दान करना, दूसरे के बुराई के बारे में कतई ना सोचे। बुरा सोचने वाले का बुरा ही होता है। बराबर अपील कर रहे हैं कि त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी को कोई शिकायत हो तो तुरंत थाना चौकी पर सूचना दें ताकि करवाई हो सके। कानून को हाथ में नहीं लेना है। पूरे जनपद में कोई समस्या हो तो तुरंत अवगत कराएं ताकि समस्या का निदान तुरंत किया जाए।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here