झांसी। मऊरानीपुर मीडिया क्लब कार्यालय में पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद चतुर्वेदी को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। कार्यकाल पूरा होने पर पूर्व अध्यक्ष सोनू मिश्रा ने प्रमोद चतुर्वेदी के अध्यक्ष बनने का प्रस्ताव रखा। जिसका समर्थन पत्रकार प्रमोद सिंह व जीत नायक ने किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी ने बताया कि मऊरानीपुर मीडिया क्लब के सभी पत्रकार साथी पूरे मनोयोग के साथ संगठन को पत्रकार हितों के लिए मजबूती प्रदान करेंगे तथा पत्रकारों के हितों के लिए हमेशा संघर्षशील रहेंगे। उन्होंने बताया कि मीडिया क्लब एक नई ऊर्जा के साथ लोगों की समस्याओं के प्रति अपना कार्य करेगा। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष को माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया एवं बधाई दी गई। बैठक के दौरान प्रमोद सिंह, जीत नायक, सोनू मिश्रा, देवेंद्र चतुर्वेदी, राजीव दीक्षित, गजेंद्र सिंह, रवि परिहार, बीरेंद्र तिवारी, अर्पित शर्मा, दीपू सैनी, रजनीश दुबे, संतोष श्रीवास, अभिषेक पाठक, रोहित विश्वकर्मा, आकाश कुशवाहा, महेंद्र सिंह झाकरी, असगर अली, सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved