हाथरस। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 7 अगस्त को प्रिकॉशन डोज आच्छादन के लिए मेगा कैंप लगेगा। इस संबंध में शासन से पत्र आया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विजेंद्र सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए प्रदेश में 18 साल अधिक उम्र के नागरिकों को निशुल्क प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है। इसी क्रम में 7 अगस्त को जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और चिन्हित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर प्रिकॉशन डोज के लिए मेगा कैंप लगेगा। इसका उद्घाटन सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रधान आदि करेंगे।
डा.विजेंद्र सिंह ने अपील की कि कोरोना से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि एहतियाती डोज उन लोगों के लगाई जा रही हैं, जिन्हें दूसरी डोज लगवाए हुए 6 माह से अधिक का समय हो गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा ही कोविड-19 से बचाव का सर्वोत्तम उपाय है। उन्होंने कहा कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। मॉस्क लगा कर रखें, आवश्यक दूरी बनाएं, हाथों को समय-समय पर धोते रहें।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved