बिनौली: रंछाड के ग्रामीणों ने डीएम व डीएफओ को ज्ञापन देकर जंगल में घूम रहे तेंदुए को पकड़वाने की मांग की।
रविन्द्र हट्टी, हिमांशु, राजबीर, जयबीर, ओमपाल, मामचंद आदि ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णा नदी के पास वन क्षेत्र में लगातार किसानों को तेंदुआ मिल रहा है। जिससे दहशतजदा किसान खेतों में भी नही जा पा रहे है। इस बारे में वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों एवं कर्मियों को भी अवगत कराया जा रहा है। लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं निकल रहा है। ग्रामीणों ने डीएम राजकमल यादव व डीएफओ हेमंत सेठ को ज्ञापन देकर तेंदुए को पकड़वाकर हस्तिनापुर रेंज में छुड़वाने की मांग की है। अधिकारियों ने टीम भेजने का आश्वासन दिया है।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved