Saturday, January 25, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुयी जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक

Must read

मेरठ। आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के संबंध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पेयजल हेतु हर घर नल से जल योजनान्तर्गत बनायी जा रही पानी की टंकी के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सरकार द्वारा स्वच्छ पेयजल हेतु चलायी जा रही योजना का शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समुचित कार्यवाही करते हुये पूर्ण कराया जाये।
जल निगम के अधिकारी द्वारा बताया गया कि कुछ स्थानों पर पानी की टंकी निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता की समस्या से अवगत कराये जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवश्यक कार्यवाही करते हुये ऐसे स्थानों पर भूमि उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें जिससे योजना समयबद्धता के साथ पूर्ण हो तथा प्रत्येक घर तक पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर सीडीओ शशांक चौधरी, अधिशासी अभियंता जल निगम अकांशु सिंह, बीएसए योगेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।