Saturday, January 25, 2025

मोहर्रम को लेकर बिनौली थाना प्रभारी डी.के.त्यागी ने पिचौकरा का किया दौरा

Must read

बिनौली। मोहर्रम त्यौहार को लेकर बिनोली थाना प्रभारी ने पुलिस फोर्स के साथ पिचौकरा गांव में पैदल गस्त कर के लोगो से वार्ता कर तैयारियों का जायजा लिया तथा पूरे गांव का निरक्षण किया। थाना प्रभारी डी.के.त्यागी ने मोहर्रम पर्व को लेकर सोमवार की शाम पिचैकरा गांव का भ्रमण किया। शिया समाज के गणमान्य लोग से मोहर्रम के कार्यक्रम की रूपरेखा, जूलूस का रूट, कर्बला स्थान आदि की जानकारी ली।
इस दौरान मुंतीयाज हैदर, अली हैदर, जीशान हैदर, एसान रजा, अली रजा, मोसीन, मौहम्मद अब्बास आदि मौजूद रहे।