Sunday, January 26, 2025

दशमेश कन्या इन्टर कॉलेज के मुख्य लिपिक जसपाल सिंह को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

Must read

मेरठ। दशमेश कन्या इन्टर कॉलेज कंकरखेड़ा के मुख्य लिपिक पद से आज जसपाल सिंह सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर दशमेश स्कूल मे उनका विशेष विदाई समारोह आयोजित कर दशमेश स्कूल के मैनेजर गुरबचन सिह ढिल्लो, मैनेजर मनजीत सिंह कोछड़, हिन्दी मीडियम की प्रधानाचार्य जगविन्दर कौर,  इंग्लिश मीडियम की प्रधानाचार्य सुषमा आनन्द ने गुरू नानक देव जी का चित्र एवं पुष्पहार देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर जसपाल सिंह के 28 वर्ष के कार्यकाल की सराहना करते हुए मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा जसपाल सिंह ने विद्यालय में मेहनत, इमानदारी और लग्नशीलता से कार्य किया है। उनका अध्यापिकाओं एव प्रधानाचार्यो से बहुत सराहनीय तालमेल रहा है। जिस कारण आज दशमेश स्कूल पूरे मेरठ जिले मे अग्रिम श्रेणी मे आता है। अट्टाइस वर्षो तक विद्यालय की प्रगति में किये गये उनके द्वारा कार्यो के लिए विद्यालय, प्रबन्धक एवं स्टॉफ उन्हें सदैव याद करता रहेगा।
विद्यालय के मैनेजर गुरबचन सिह ढिल्लो ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा कर उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। भावुक क्षण में प्रधानाचार्य जगविन्दर कौर,  सुषमा आनद एवं सभी स्टॉफ, टीचर्स ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की। विदाई समारोह आयोजन मे मुख्य रूप से पिंकी पंवार, मिथिलेश शर्मा, रेखा मलिक, हरिनदर कौर, रेनू शर्मा आदि उपस्थित रही।