Saturday, January 25, 2025

कोतवाल ने नगर भ्रमण कर त्यौहार मिल-जुलकर मनाने की अपील        

Must read

बलिया। शासन की मंशा के अनुरूप बलिया पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देश पर शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह 24 घण्टे अपने पुलिस सहयोगियों के साथ दिन-रात भ्रमण करते नजर आ रहे हैं। मोहर्रम का जुलूस एवं महावीरी झंडा जुलूस, कांवरियों का बाबा धाम यात्रा एवं 15 अगस्त इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बार-बार अपील कर रही है। सिंह ने कहा कि नगर क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिक त्यौहारों को देखते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखें। किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें। इस तरह की कोई बात आपके संज्ञान में आये तो तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि उसका समाधान समय से किया जाए। नगर क्षेत्र में सभी वाहन स्वामी दो पहिया या चार पहिया वाहन धीमी गति से चलाएं, इसके साथ ही ट्रैक्टर पर लोहा लदा हो तो उस पर लाल कपड़ा बांध दें ताकि दूर से दिखाई दे कि लोहा लदा हुआ है। इस बात का भी ध्यान देना है कि बरसात में बिजली के खंभा को रास्ते में न छूएं, हो सकता है उसमें करंट हो।