बागपत। खेकड़ा अखिल भारतवर्षीय धर्म संघ खेकड़ा के तत्वाधान में बाबा काले सिंह दुर्गा मंदिर पर आयोजित एक कार्यक्रम में हरिद्वार से पैदल चलकर 51 लीटर गंगाजल की कावड़ लेकर खेकड़ा पहुंचने वाले शिव भक्तों विशाल शर्मा, भानु ,हर्ष शर्मा,को पटका, तुलसी माला, स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर मुख्य पुजारी अनिल गोयल ने सभी भक्तों को तिलक लगाकर, पूजा अर्चना के साथ किया। पंडित अनिल गोयल ने कहा कि यह संस्था और विश्वास से संभव हो सकता है अन्यथा 5 किलो वजन भी आदमी उठाकर चलने में असमर्थ होता है। भगवान शिव की कृपा से 51 लीटर गंगाजल लेकर आए शिव भक्त बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने कहा कि कावड़ यात्रा द्वारा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार उच्चतम शिखर की ओर बढ़ रहा है। अब भारत को विश्व गुरु का पद पुनः प्राप्त होने में अधिक समय नहीं लगेगा ।
धर्म संघ सदस्य राजीव धामा, सुरेंद्र शर्मा, अनुज कौशिक, एडवोकेट जगत सिंह शर्मा, उमेश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, पुनीत शर्मा, मुख्य पुजारी गोनियांल ने भक्तों को पटका, तुलसीमाला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन धर्म संघ के महामंत्री उमेश शर्मा ने किया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved