विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर “हरियाली संरक्षण ट्रस्ट” ने किया वृक्षारोपण

0
266

मेरठ। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष मे गुरुवार को “हरियाली संरक्षण ट्रस्ट” द्वारा श्मशान धाम, नई गोबिंद पुरी, कंकर खेड़ा में विशेष आयोजन कर प्रकृति के प्रति जागरूक कर वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण किया। इस अवसर पर वृक्षारोपण की महत्ता बताते हुए संस्था के संरक्षण मनजीत सिंह कोछड़ ने कहाकि, वृक्ष धरती का श्रृंगार है। स्वच्छ वातावरण बिना वृक्षो के हम कैसे बनाये रख सकते है। वृक्षो की महत्ता को हमे अब समझ लेना चाहिए। घने पेड़ों की जगह अब कंक्रीटों की इमारतो ने ले ली है। वृक्ष मानव को फल, फूल, छांव, ऑक्सीजन देते है। प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दस वृक्ष अवश्य लगाये ताकि धरती का संतुलन बना रहे। संचालन करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष रिहान मलिक ने कहा, वृक्षारोपण अभियान निरन्तर जारी रहेगा। वृक्षारोपण एवं पौधे वितरण के आयोजन की अध्यक्षता करते हुए श्मशान धाम के अध्यक्ष बिजेंद्र निशंक ने वृक्षारोपण के अभियान पर बल दिया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अमर सिह, अनिल पिण्डी, जाहिद कुरैशी, सोनू मास्टर, जोगिंदर सिंह, राम गोपाल, संजय कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here