Saturday, January 25, 2025

शामली: कांवड़ यात्रा के बाद सड़कों पर वाहनों का लंबा जाम

Must read

“जिलेभर के हाईवों पर वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारे,यातातया व्यवस्था ठप, यात्री रहे परेशान”

शामली। कांवड़ यात्रा को लेकर किए गए रूट डायवर्जन खुलने के बाद जिलेभर में वाहनों के प्रवेश के बाद जाम भीषण जाम लग गया। शहर के चारो तरफ जाम लगने से वाहनों की लंबी-लंबी लाईने लगी रही और वाहन चालकों को मिनटों का सफल घंटों में तय करना पड़ा। कई कई मील लंबी लगे जाम में फंसे वाहन चालक सुबह से लेकर शाम तक ही अपने घर पहुंच सके। जिससे यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा।
कांवड़ यात्रा का सकुशल संपन्न कराये जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा रूट डायवर्जन करते हुए कई रास्तों को बंद किया गया था। जिसको लेकर हाईवों पर बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद था। करीब 10 दिनों की कांवड़ यात्रा शिवरात्रि के साथ समाप्त होने के बाद बुधवार को जिलेभर से रूट डायवर्जन को खत्म करते हुए रास्तों को खोला गया। जिसके बाद सवेरे से ही छोटे-बड़े वाहन सड़कों पर निकल पड़े और दिन निकलते ही शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई और देखते ही देखते जाम ने भीषण रूप धारण कर लिया। मेरठ-करनाल मार्ग, सहारनपुर-दिल्ली मार्ग, शामली-पानीपत मार्ग पर पूरी तरह से जाम लगा रहा।
हालात यह थे कि शहर के विजय चौक से लेकर कंडैला चौकी तक ट्रकों की लाईने लगी रही। यहां आने जाने का रास्ता पूरी तरह से प्रभावित रहा और लोग दूसरे अन्य रास्तों से होकर गुजरे। यही हालात शहर के करनाल मार्ग के रहे, जिस कारण छोट वाहन चालक छोटे गलियों व कॉलोनियों से होकर गुजरे, जिस कारण गलियों और बाजारों में भी जाम की समस्या बनी रही। शहर के गुरूद्वारा तिराहे से लेकर एसटी तिराहा चैकी तक दोनों साईड वाहनों की लंबी-लंबी कतारे लगने से स्कूली वाहनों तक को रास्ता नही मिल सका। यात्रियों की भरी बसे भी घंटों जाम में खड़ी रही और यात्रियों को पैदल की सफल तय करना पड़ा।