बागपत। रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया गठबंधन भाजपा के बागपत विधानसभा प्रभारी अमित बंसल ने बबीता नागर के कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर हर्ष व्यक्त किया और उन्हें बधाई दी।
अमित बंसल ने बताया कि हाल ही में नीदरलैंड में वर्ल्ड पुलिस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें बबीता नागर ने अपने प्रतिद्वंदी को पटखनी देकर गोल्ड मेडल जीता और भारत देश का नाम दुनिया मे रोशन किया है। यह हम सबके लिए बहुत ही गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि बबीता नागर इससे पहले भी कई मैडल जीत चुकी है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत त्याग व संघर्ष करना पड़ा। बताया कि वह अपने पर्सनल ग्राउंड में बहन-बेटियों को कुश्ती की कोचिंग व ट्रेनिंग भी देती है। कहा कि सभी को बबीता नागर से प्रेरणा लेनी चाहिए। बबीता नागर के अपने देश वापस लौटने पर सभी ने उनका फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर श्याम सिंह नेताजी, कपिल प्रधान, हरिनन्द्र तोगड़, ब्रिज भाटी, सुनील नागर, कुलदीप नागर आदि समेत कई लोग मौजूद थे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved