Sunday, January 26, 2025

शिवसेना ने उद्धव ठाकरे का 62वां जन्मदिवस मनाया

Must read

मेरठ। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के 62वें जन्मदिवस पर शिवसेना मेरठ इकाई द्वारा छीपी टैंक स्थित शिवसेना कार्यालय पर यज्ञ कर उद्धव ठाकरे के दीर्घायु होने की कामना की गई। इस अवसर पर पश्चिमी यू.पी. प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर ने कहाकि हम सभी शिव सैनिकों को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर पूर्ण विश्वास है कि शिवसेना एक बार फिर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में पूरे देश में बुलंदियों पर पहुंचेगी और जिन्होंने उद्धव ठाकरे की बीमारी का फायदा उठाकर षड्यंत्र रचा और गद्दारी की है, ऐसे गद्दारों को शीघ्र ही जनता व शिव सैनिक
सबक सिखायेंगे। यज्ञ के पश्चात शिव सैनिकों ने मिठाई वितरण किया व केक काट कर सभी को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, मनोज शर्मा, कमल प्रजापति, विनित जैन, राजेश तोमर, अफजाल, रेशमा,अलिशा, सुमित, अजय, आरिफ, लोकेश, राहुल गुजराती, विनोद, अनुज जैन, अमित पाल, अमित तोमर, रजनीश शर्मा, दिलशाद, अभिषेक प्रजापति, दीपक कुमार आदि शामिल रहे।