बलिया। सरकार गरीबों की मदद के लिए कई योजनाएं लाती है मगर जिम्मेदार सरकारी कर्मचारी और अधिकारी पलीता निकालने में लगे है। ऐसा ही एक मामला बलिया जनपद के ग्राम पोस्ट सरहपाली सहोदरा गोपालपुर एक कोटेदार का है। जहां एक तरफ सरकार सस्ते गल्ले माध्यम से गरीब और असहाय लोगों की मदद के रूप में राशन को वितरण कराती है, जिसमें मिडिल परिवार सम्मान कार्ड दलित परिवार को चिन्हित कर लाल कार्डधारक को मदद के रूप में अन्य सामग्री कोटेदार के माध्यम से वितरित कराई जाती है। वही कोटेदार दलित परिवार का मुंह का निवाला भी छीन रहे हैं।
दलित परिवार के अनेकों कार्ड धारक का कहना है जिला बलिया ग्राम पोस्ट सरहपाली सहोदरा गोपालपुर का कोटेदार अपनी मनमानी करता है। कार्ड धारकों का आरोप है कि दर से अधिक पैसा लेता हैं, वजन कम तौलना हैं। ऐसे सब कोटेदारों पर शीघ्र ही जांच करानी चाहिए
पूर्व में भी जिलाधिकारी को दिए गए थे शिकायत प्रार्थना पत्र
जिलाधिकारी एवं जिला आपूर्ति अधिकारी को पूर्व में भी प्रार्थना पत्र देकर अपनी पूरी समस्याओं से ग्रामवासियों ने सूचना दी थी। जांच में कोटेदार संतोष कुमार ग्राम पोस्ट सरहसपाली सहोदरा गोपालपुर को आरोपी पाया गया, लेकिन फिर भी कोई करवाई नहीं हुई। बस कुछ जुर्माना दंड के रूप में लगाकर मामला रफा-दफा कर दिया गया।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved