डीएम व एसपी ने कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा

0
239

बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा-निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी राजकमल यादव, एसपी नीरज कुमार जादौन ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हरिद्वार, गंगोत्री से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा भी की।
दरअसल, कांवड़ यात्रा इस समय अपने पूरे शबाब पर है। हरिद्वार, गंगोत्री और ऋषिकेश से गंगाजल लेकर आने वाले कांवड़ियों का सैलाब इस समय जनपद से होकर गुजर रहा है। कोई हरियाणा तो कोई दिल्ली के लिए निकल रहा है। वहीं पुरा महादेव की ओर जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। बरनावा से गलहैता गांव को होते हुए कांवड़ियां पुरा महादेव की ओर जा रहे हैं। जगह-जगह कांवड़ियों का स्वागत हो रहा है। सोमवार को बरनावा से गल्हौता की ओर जाने वाले बेहद दुर्गम वन्य क्षेत्र का जिलाधिकारी राजकमल यादव, एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा निरीक्षण किया। वहीं इस रूट से गुजरने वाले कांवड़ियों संग समय बिताया। सबसे अच्छा वह पल रहा जब डीएम, एसपी ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत सत्कार किया।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here