Saturday, January 25, 2025

त्यौहारों में अफवाहों पर ध्यान ना दें: नगर मजिस्ट्रेट

Must read

बलिया। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देशानुसार व शासन की मंशा के अनुरूप नगर मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया कि त्यौहारों को देखते हुए सावधानी व सतर्कता जरूरी है। मोहर्रम का त्यौहार एव महावीरी झंडा के अतिरिक्त कांवड़ यात्रा को देखते हुए सभी नगरवासियों से यह अपील की जा रही है कि आप किसी के बहकावे में ना आये। प्रशासन की ओर से पूरी सावधानी बरसी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखी जा रही है। नगर क्षेत्र में कांवड़ ले जाने वाले व्यक्तियों को पैदल चलने की जगह दे व अपने वाहनों को एक साइड से ले जाये। गाड़ी चलाते समय शराब ना पिए और ना ही भांग का प्रयोग करें। जुलूस शासन के गाइडलाइन के अनुसार ही निकाला जाएगा। धारा-144 लागू है, इसका उल्लंघन करना दंडनीय अपराध है।
इसके साथ ही की बरसात को देखते हुए नगर के लोग को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। जहां ट्रांसफार्मर है वहाँ से दूरी बनाकर रखें। कोई भी व्यक्ति रास्ते से गुजरते समय तार को न छुएं हो सकता है कि उसमें करंट हो। इसके साथ ही यात्रा करने के दौरान जब भी बारिश हो तो किसी पेड़ के पास खड़ा नहीं होना है क्योंकि पानी पड़ने के दौरान बिजली चमक सकती है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें। चार पहिया वाहन चलाते समय बेल्ट लगाएं। सभी वाहनों को ज्यादा रफ्तार में ना चलाएं। घर से निकलिए तो पहचान पत्र लेकर निकले ताकि कोई दिक्कत हो तो आपके पते पर संपर्क किया जा सके।