Friday, January 24, 2025

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कावड़ मार्गों का किया निरीक्षण

Must read

  • कांवड़ मार्ग की प्रकाश व्यवस्था का लिया जायजा

बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रात्रि में सभी कावड़ मार्गों का निरीक्षण किया और बरनावा से पुरा महादेव मंदिर तक प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया। सभी मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था अच्छी पाई गई और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी चेक की। उन्होंने हरिद्वार से जल लेकर आ रहे श्रद्धालुओं का हालचाल जाना और उन्हें शुभ यात्रा की बधाई दी।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए लगाए गए कर्मचारी व अधिकारियों के ड्यूटी पॉइंट चेक किए। सभी अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले। उन्होंने कांवड़ शिविरों का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने विकास भवन में बनाए गए कावड़ कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार, अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक, पुलिस क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह आदि उपस्थित रहे।