भारत का अच्छा नागरिक बनकर करें राष्ट का निर्माण: कैप्टन बिशन लाल

0
285
  • आरजेपी कॉलेज में स्काउट गाइड शिविर

बिजनौर। राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर में उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रदेशीय मुख्यालय एवं एसओसी सितारा त्यागी के निर्देशन में तृतीय सोपान के तीसरे दिन शिविर का आयोजन डीओसी चंद्रहास सिंह की देखरेख में आयोजित हुआ। शिविर का आरंभ मोहम्मदपुर देवमल खंड शिक्षा अधिकारी डा.प्रभात कुमार एवं प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल द्वारा स्काउट ध्वज फहराकर किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी डा.प्रभात कुमार ने कहा कि स्काउट अनुशासित विश्वसनीय, वफादार, सदाचारी एवं वचन एवं कर्म से शुद्ध भावना से ओतप्रोत होता है। प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल ने सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिविर के तीसरे दिन आपको विभिन्न स्काउट गतिविधियों को डीओसी स्काउट चंद्रहास सिंह, सुधीर कुमार राजपूत द्वारा सिखाया आप सभी शिविर का पूर्ण मनोयोग से लाभ ले रहे हैं। स्काउट के सभी नियमों को अपना कर आप सभी भारत का अच्छा नागरिक बनकर आगे चलकर राष्ट का निर्माण करेंगे। मिनार बीपी-6 स्पेशल ताली ध्वज शिष्टाचार वर्दी प्रतियोगिता आदि के विषयों पर बताया गया। वरिष्ठ प्रवक्ता वीएस चौहान, जिला विज्ञान समन्वयक सुधांशु वत्स, वरिष्ठ प्रवक्ता सुधीर कुमार, लक्षेश एवं नरेश कुमार, तेजपाल सिंह, डाक्टर सुनील बाबू, बलेश कुमार, नरेंद्र कुमार सिंह, भूपेंद्रपाल, विनीत कुमार, मीना सिंह, अलका रानी, रश्मि चौहान, रेशू शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here