बिजनौर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच उत्तर प्रदेश के प्रांतीय उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह को संगठन एवं पुरानी पेंशन बहाली के आंदोलन की और मजबूती से करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु द्वारा पश्चिमी जोन का प्रभारी बनाया गया। मुरादाबाद सहारनपुर एवं मेरठ मंडल को पश्चिमी जोन में शामिल किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह के जोन प्रभारी बनने पर राजा ज्वाला प्रसाद आर्य इंटर कॉलेज बिजनौर के प्रधानाचार्य कैप्टन बिशनलाल सहित सभी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रहास सिंह ने कहा यह सम्मान आपके संघर्ष की देन है। पुरानी पेंशन बहाली के लिए सभी संगठनों को साथ में लेकर संघर्ष जारी रहेगा। संघर्ष के बल पर राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं झारखंड में पुरानी पेंशन को हासिल किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के नेतृत्व में संघर्ष अंत तक जारी रहेगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य कैप्टन बिशन लाल, वीएस चौहान, सुधांशु वत्स, एसपी गंगवार, सुभाष बाबू राजपूत, बृजेश कुमार सिंह, मनोज कुमार यादव, अतुल कुमार रस्तोगी, नरेंद्र कुमार, बालेश कुमार, मोहम्मद भूपेंद्र चौधरी, विनोद कुमार यादव, अनस, वाजिद हुसैन, विनीत कुमार, मीना सिंह, अलका रानी, रश्मि चौहान, रेशू शर्मा, प्रदीप कुमार सिंह, लक्षेश, नरेंश कुमार, अभय कुमार, अमन यादव आदि मौजूद रहे।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved