कांवड़ यात्रा: दो दिन बंद रहेंगे स्कूल

0
252

बिजनौर। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 2 दिनों तक सभी विद्यालयों को बंद रखा जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करण यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर 25 व 26 जुलाई को सभी विद्यालयों का अवकाश घोषित किया गया है। चाहे विद्यालय परिषदीय हो, सीबीएसई, आईसीएसई या मान्यता प्राप्त सभी बंद रहेंगे। गौरतलब है कि सावन मास शिवरात्रि पर कांवड़ चढ़ाने के लिए भगवान शिव के भक्त दूर-दूर से हरिद्वार आते हैं और कांवड़ में जल लेकर अपने घरों की ओर पैदल ही चलते हैं। इस कारण इन मार्गों पर शिव भक्तों की भारी भीड़ रहती है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कई मार्गों को बेरिकेडिंग कर वाहनों के लिए बंद भी कर दिया जाता है इस कारण इन विद्यालयों में आने जाने के लिए भारी परेशानी होती है। शिक्षकों व विद्यार्थियों की परेशानियों को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से दो दिवसीय अवकाश का निर्णय लिया गया।

 

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here