Saturday, January 25, 2025

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने किया थाना स्योहारा व सहसपुर चौकी का निरीक्षण 

Must read

स्योहारा। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने सुरक्षा के मद्देनजर शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा को लेकर स्योहारा थाना व सहसपुर चौकी का निरीक्षण किया। यात्रा को देखते हुए पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने लापरवाही बरतने पर पुलिसकर्मियों को कार्रवाई की चेतावनी भी दी। उन्होंने थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में लगातार पैदल गश्त और असामाजिक तत्वों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए।
कांवड़ यात्रा को देखते हुए बिजनौर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है। जिले के आला अधिकारी जनपद के प्रत्येक मार्ग पर नजर बनाए हुए हैं। बिजनौर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार देर रात स्योहारा थाना व सहसपुर चौकी के निरीक्षण को पहुंचे थे । इस दौरान एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह, सीओ धामपुर इंदु सिद्धार्थ, स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, सहसपुर चौकी इंचार्ज सुभाष बालियान मौजूद रहे।