Sunday, January 26, 2025

उपचार के दौरान रिटायर्ड फौजी की मौत, परिजनों ने किया जमकर हंगामा

Must read

  • धामपुर के आयुष्मान हास्पिटल का मामला, परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस से की कार्यवाही की मांग।

धामपुर। निकटवर्ती ग्राम भटियाना खुशहालपुर निवासी एक सेवानिवृत्त फौजी की उपचार के दौरान मौत हो गई। स्वजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा स्वजन को समझा- बुझाकर मामला शांत किया। हालांकि समझौता न होने के स्थिति में परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराया और कार्यवाही की मांग की।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव भटियाना खुशहालपुर निवासी 55 वर्षीय मधुर सिंह पुत्र चमन सिंह कुछ साल पहले सेना से सेवानिवृत्त हुए थे। वर्तमान में वह नहटौर क्षेत्र के गांव धींगरपुर बिजलीघर पर चौकीदार का काम करते थे। शुक्रवार सुबह घर में कुछ निवासी काम करते समय उन्हें चोट लग गई थी। इस पर स्वजन ने मुरादाबाद रोड पर स्थित आयुष्मान हास्पिटल में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि कुछ देर बाद उन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस पर स्वजन व ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन भी किया।
उधर क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने बताया कि इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर डा.राघव प्रताप सिंह ने अपनी गलती होने से इंकार किया और अत्यधिक रक्तस्राव होने के चलते हुई मौत बताया।