पत्रकार के घर पर हुआ जानलेवा हमला, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुआ विवाद का वीडियो 

0
525

बलिया। उत्तर प्रदेश में पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है, लेकिन बावजूद इसके लगता है कि आरोपियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। इसका सीधा उदाहरण बलिया में देखने को मिला। जब बलिया थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक अज्ञात हमलावरों ने राजू गुप्ता पर लाठी-डंडों से जान से मारने की नियत से हमला कर दिया, जिसमें पत्रकार राजू गुप्ता को गंभीर चोट लगी है। उनके बचाने के लिए आए भाई रितेश गुप्ता को भी गंभीर चोट लगी है जबकि दूसरे भाई रिंकू गुप्ता को भी चोट लगी है। पत्रकार राजू गुप्ता और उनके भाई रितेश गुप्ता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। हमलावरों ने जिस तरह से पत्रकार पर हमला किया, उनकी पूरी प्लानिंग हत्या करने की थी जिस तरीके से वीडियो में दिखाई दे रहा है।
जिला प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली, तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ित जो गंभीर रूप से घायल था को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। हमलावरों में से एक की गिरफ्तारी हुई हैं जिसका नाम दयाराम है। शहर कोतवाल प्रवीण कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज राजीव कुमार यादव ने संज्ञान को लेते हुए गंभीर धाराओं में किए मुकदमा दर्ज किया हैं।
बताया जा रहा है कि बलिया थाना क्षेत्र में रहने वाले राजू गुप्ता पेशे से पत्रकार हैं। गुरुवार सुबह उनके घर से बाहर कुछ बदमाश आए और राजू गुप्ता को बाहर बुलाया। जब राजू गुप्ता बाहर गए तो बदमाशों ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस हमले में राजू गुप्ता व उनके भाई रितेश गुप्ता को गंभीर चोटआई हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here