जल संगोष्ठी में ली जल, पौधे, बिजली व पर्यावरण बचाने की शपथ

0
283

मेरठ। भूजल सप्ताह के अवसर पर क्लब-60 द्वारा गुरुवार को टैगोर पार्क में जल संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने संगोष्ठी के मुख्य अतिथि व ऊर्जा राज्यमंत्री डा.सोमेंद्र तोमर का स्वागत करते हुए क्लब-60 के कार्य बताए। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने भूजल स्तर की गिरावट पर चिंता जाहिर करते हुए तत्काल सभी से जल बचाने का अनुरोध किया।
भूजल विभाग के अधिशासी अभियंता आदित्य पांडे ने जल संरक्षण के महत्व पर अपने विचार रखते हुए क्लब-60 द्वारा हर संभव तरीके से जल बचत, संचयन व पुनरभरण की सराहना की। गोष्ठी के अंत में डा.सोमेंद्र तोमर ने सभी से जल संरक्षण को जन आंदोलन बनाने का आग्रह किया व इस संबंध में प्रदेश सरकार के प्रयासों की विस्तार से चर्चा की। संगोष्ठी में सभी को जल, पौधे, बिजली व पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाई गई तथा शिक्षासेतु द्वारा आयोजित चित्र एवं निबंध प्रतियोगिता के सभी 31 प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा एक-एक सौ रुपए प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने तथा संचालन हरि विश्नोई ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख नागरिकों सहित सहायक जल विज्ञानी आशीष गुप्ता, नौरत्न कमल, बी बी शर्मा, आशु रस्तोगी, हरेंद्र सिंह, राजेश अरोड़ा, राजेश रुहेला व मनोज त्यागी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here