मेरठ। पश्चिमी यूपी की सड़कों पर कांवड़ियों का हुजूम है। हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष लग रहे हैं। सड़क पर चलते-चलते कांवड़ियों के पैरों में छाले निकल आए हैं। फिर भी, चेहरे पर कोई शिकन नहीं है। बेचैनी बस गंगाजी को अपने शिवालय तक ले जाने की है।
कांवड़ यात्रा में हर बार कुछ अलग रंग होते हैं। इस बार भारत माता की कांवड़ आकर्षक बनी हुई है। कांवड़ यात्रा में कोई नंगे पैर है तो किसी के पैर में पट्टी बंधी हुई है। छाले पड़ चुके हैं। लेकिन, कांवड़ियों के कदम नहीं रुक रहे हैं। दूर-दूर तक सजी हुई कांवड़ रंग बिरंगी रोशनी में यात्रा को और भी आकर्षक बना रही हैं।
Copyright 2021 @ Divyavishwas News | All Rights Reserved