दादी धाम फुलैरा को हरित बना रहे युवा

0
327

बागपत: जनपद बागपत के गाँव फुलैरा में प्राचीन दादी महाराजी धाम है जहाँ प्रत्येक रविवार सैकड़ों की संख्या में भक्तगण पूजा अर्चना करने के लिए दूर-दूर से आते हैं। अब गाँव के युवाओं ने पवित्र धाम को और ज्यादा हरित बनाने हेतु नयी पहल की है। लगभग 2 हेक्टेयर भूमि पर गाँव के युवा इस बार पौधारोपण कर रहे हैं। आज युवा समाजसेवी व पर्यावरण रक्षक सूर्यांश यादव के नेतृत्व में युवाओं ने जमकर पसीना बहाया और शनिवार को होने वाले वृहत पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। गौरतलब है कि सूर्यांश यादव डीएम बागपत डा.राजकमल यादव के मार्गदर्शन में इस वर्ष 51000 पौधे रोपित करा रहे हैं। कार्यक्रम के लिए क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में बिन्नू यादव, जोनी कुमार, नितिन, भाविक, आकाश, सुयश, श्रेयश, प्रिंस, विनय, आरती, शिवम, आयुष, यश, आशीष, अजीत, आकाश, वंश व यश समेत अनेक युवाओं ने भागीदारी की।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here