Friday, January 24, 2025

साप्ताहिक बंदी का पालन न होने पर किया प्रदर्शन

Must read

बागपत। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिला महामंत्री अंकुर जैन के नेतृत्व में व्यापारियों व श्रमिकों ने बड़ौत नगर में साप्ताहिक बंदी का पालन न होने को लेकर नेहरू मूर्ति पर प्रदर्शन किया।
इस मौके पर अंकुर जैन ने कहा कि बड़ौत में शासन के आदेशानुसार बुधवार को साप्ताहिक बंदी का दिन निर्धारित है। जिसका बड़ौत नगर में तैनात श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा पालन नहीं कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि वह मात्र खानापूर्ति कर बाजार से चले जाते हैं, जिससे हम श्रमिकों का शोषण हो रहा है। बताया कि गत दिनों वह इस समस्या से जिलाधिकारी बागपत को भी अवगत करा चुके हैं, लेकिन फिर भी श्रम प्रवर्तन अधिकारी अपने रवैये में परिवर्तन नहीं ला रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से कस्बा बड़ौत में साप्ताहिक बंदी का पालन सुनिश्चित कराने की मांग की। इस दौरान श्रमिक नेता प्रवीण कुमार का विशेष सहयोग रहा। प्रदर्शन करने वालों में फरीद कसार, रवि तोमर, विपिन, सुशील, दिशाद, विकरात, शोएब, प्रवीण कुमार, राकेश, अमित कुमार आदि मौजूद थे।