Friday, January 24, 2025

विहिप ने की कांवड़ मार्ग की मरम्मत की मांग

Must read

मेरठ। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कांवड़ गंगनहर पटरी की मरम्मत के लिए तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम को दिए ज्ञापन देकर बताया कि मवाना तहसील क्षेत्र के कांवड़िये हरिद्वार से शिवालय तक जाने के लिए गंगनहर पटरी का प्रयोग करते हैं। पटरी की हालत चलने लायक नहीं है। पटरी की हालत इतनी खराब है कि कांवड़ लेकर आने वाला कांवड़िये कहीं भी फिसल सकते हैं। कार्यकर्ताओं ने पटरी की जल्द से जल्द बेहतर मरम्मत कराने की मांग की है।