Saturday, January 25, 2025

जिलाधिकारी ने किया कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण

Must read

मेरठ। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में लगातार कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा बचत भवन में बनाये गये जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डयूटी में लगाये गये संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर चैक किया तथा संबंधित कंट्रोल रूम नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन किसी भी विभाग से संबंधित कोई भी सूचना प्राप्त होती है तो संबंधित विभाग को अवगत कराते हुये की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।