किसान क्रेडिट कार्ड की तर्ज पर जारी किये जाये व्यापारी क्रेडिट कार्ड, झांसी से उठी मांग

0
250

झांसी। किसान क्रेडिट कार्ड की तरह व्यापारियों को भी व्यापारी क्रेडिट कार्ड जारी करने की व्यवस्था की जाए। इस मांग को लेकर आज कैट एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्यों ने झांसी जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है।
जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम दिये ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने बताया कि देश का 8 करोड व्यापारी अनवरत रूप से 140 करोड़ जनता को व्यापार के माध्यम से अपनी सेवाएं देने के साथ-साथ सरकार को राजस्व देने का काम करता है। आर्थिक मंदी एवं कोरोना की मार से वर्तमान में व्यापारी अपने व्यापार में आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। व्यापारियों को आर्थिक मदद और समर्थ बनाने के लिए सरकार से मांग की गई कि जिस तरह इस देश में किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को बैंकों से ऋण प्राप्त होता है। उसी प्रकार व्यापारियों को आर्थिक मदद के लिए केंद्र सरकार व्यापारिक क्रेडिट कार्ड जारी करने की कृपा करें जिससे कि खुदरा व्यापारी अपने व्यापार को गति देने हुए अपने परिवार के भरण-पोषण के साथ-साथ व्यापार को गति दे सके एवं सरकार का खजाना भरने का काम कर सके। इस अवसर पर संजय पटवारी, अर्जुन सिंह, कैट के जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह दांगी, व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, दिलीप अग्रवाल, मनीष रावत, मयंक परमार्थी, संजय गुप्ता, चौधरी साहिल, कृष्णा राय, सरदार कृष्ण पाल सिंह, अंकुर बट्टा, सौरभ हयारण, प्रिंस भुसारी, उमेश अग्रवाल, सतीश राय, रिंकू राय, मनीष अग्रवाल, आशुतोष किलपन, रोशन अग्रवाल, संदीप साहू, धीरज राजपूत, अजय चड्ढा, अशोक साहू, डॉक्टर विवेक बाजपेई, अमित सरजी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Please enter your comment!
Please enter your name here